जांजगीर-चांपा के पशु चिकित्सा के कुएं में मिली सील पैक सरकारी दवाइयां, विभाग में मिली एक्सपायरी दवा

जांजगीर-चांपा। जिले में एक कुएं में बड़ी मात्रा में सरकारी दवाइयां तैरती हुई मिली हैं। जिला मुख्यालय के कचहरी चौक में पशु चिकित्सा विभाग का दफ्तर है, जहां पर बने कुएं में दवाइयां देखी गई। सूचना के बाद कुछ दवाइयों को बाहर निकाला गया, जिसमें सभी दवाइयां सील पैक थी और एक्सपायर हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक, इसी परिसर में ही कुआं है। आमतौर पर कुएं पर लोगों की नजर नहीं पड़ती। क्योंकि, अब लोग कुएं के पानी का इस्तेमाल नहीं करते। ऐसे में बारिश के बाद अचानक कुएं में पानी भरा तब उसमें से दवाइयों का जखीरा तैरते मिला। जिसके बाद खरीदी में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।
अचानक इतनी बड़ी मात्रा में दवाइयां मिलने से संदेह जताया जा रहा है कि अनियमितताओं को छिपाने के लिए ये काम किया गया होगा। आपूर्ति के अतिरिक्त बड़े पैमाने पर दवाइयां खरीदी गई थीं। हालांकि उप संचालक ए एल सिंह ने इस पर जांच की बात कही है।
बताया जा रहा है कि दवाइयों की कीमत करोड़ों में है लेकिन विभाग के उप संचालक ए एल सिंह ने कहा कि विभाग को उतना बजट ही नहीं मिलता तो इतनी मात्रा की दवाइयां कैसे मिलेगी।
उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष में मिले बजट से दवा खरीदी करते है। जिले में 55 संस्थाएं संचालित है। जिसमें वितरित किया जाता है। रजिस्टर में इसका रिकॉर्ड रखा जाता है। कुएं में मिली दवाईयों की जांच कराई जाएगी।