छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा : चार साल के बच्चे की तालाब में डूबकर मौत, परिवार में मातम

जांजगीर-चांपा (मानस-वार्ता)। अकलतरा के ग्राम खोड़ में एक चार वर्षीय बालक की मौत तालाब में डूबकर हो गई है। बताया जा रहा है कि वरुण बरेठ नामक चार वर्षीय बालक अपने गांव के तालाब में बिना बताए नहाने चला गया और तालाब में नहाने उतर गया। नहाते हुए वह गहराई में चला गया और डूबने लगा। लोगों ने देखा और उसे पानी से निकाला और अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर। इस मामले की सूचना अकलतरा पुलिस में दी गई और बच्चे की लाश का पोस्टमार्टम कराया गया और बच्चे का शव परिजनों को अंतिम संस्कार के सौंप दिया गया। सबके चहेते वरुण के असमय मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और उसके माता-पिता का रो- रोकर बुरा हाल है। जब वरुण का शव गांव पहुंचा, तब गांव में हर किसी की आंखें नम थी। बालक वरुण की मौत और उसके माता-पिता का रुदन देखकर अकलतरा पुलिस स्टाफ की आंखें भी नम हो गई थी।

See also  65 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप, आरोपी ने खेत मे दिया वारदात को अंजाम

Related Articles

Leave a Reply