छत्तीसगढ़: खुला आंगनबाड़ी का पट…. 2 अगस्त से पहुंचेंगे बच्चे

साथ ही 3-6 वर्ष के बच्चों को 15-15 की संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए केंद्र में पोषण आहार का वितरण व अन्य गतिविधियां कराई जाएंगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओें ने बताया कि पहले दिन केंद्रों में साफ-सफाई व अन्य अव्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है। इस महीने का दो सप्ताह का पोषण आहार 20 जुलाई को ही उनके घर पहुंचा दिया गया है। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने का निर्णय शासन ने लिया है।
इसी प्रोटोकॉल के मुताबिक ही जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाना है। गौरतलब है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चाें की शारीरिक व मानसिक विकास की गतिविधियां, जननी सुरक्षा योजना, शिशुवती व गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार का वितरण किया जाता है। आंगनबाड़ी खुलने से कम से कम 3 से 6 वर्ष तक के बच्चोें को पोषण व पाठशाला मिलेगी।