छत्तीसगढ़

पेड़ से लटकी मिली नाबालिग लड़के और लड़की की लाश, खुदकुशी या हत्या !

बलरामपुर

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में लड़के और लड़की की पेड़ से लटकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों ही नाबालिग है. मामला प्रेस प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है. रविवार शाम को एक चरवाहे ने राजपुर इलाके के धंधापुर गांव के बाहर एक पेड़ पर लड़का और लड़की की लाश लटकते देखा. उसने गांव जाकर सबको बताया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. दो लोगों की पेड़ से लटकती लाश की सूचना पर राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.

प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला: पुलिस की छानबीन में पता चला है कि जिले के बघिमा गांव का रहने वाले 17 साल का नाबालिग लड़का धंधापुर में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा था. लड़के को उसी गांव की 15 साल की लड़की से प्यार हो गया. लड़की 10वीं क्लास में पढ़ती थी. दोनों नाबालिग के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. हर एंगल से जांच कर रही पुलिस: फिलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply