छत्तीसगढ़

हाइवे में बस को रोककर यात्रियों से लूट, अज्ञात आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

राजनांदगांव। यात्री बस में चाकू की नोक पर यात्रियों से लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना महाराष्ट्र के नागपुर में हुई थी। जिसके बाद छत्तीसगढ़ पहुंचकर यात्रियों ने राजनांदगांव कोतवाली थाने के सामने बस रूकवाया और थाने पहुंचकर अपनी पीडा़ बताई।

छत्तीसगढ़ से मजदूर काम के सिलसिले में हैदराबाद गए हुए थे, जो मतदान के लिए अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने नागपुर पहुंचकर नागपुर से रायपुर तक के लिए जागीरदार ट्रैवल्स की बस में सवार हुए। नागपुर के बसस्टैड के समीप ही 6-7 लोग बस में चढ़े जिन्होंने रुमाल से अपना मुहं धक रखा। बस में चढे़ इन लूटेरों ने चाकू की नोक पर यात्रियों से लूटपाट करते हुए उनसे रुपए छीन लिए वहीं कुछ यात्रियों से ऑनलाइन रुपए भी ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद लुटेरे बस से उतर गए। वहीं बस महाराष्ट्र के देवरी के समीप पहुंचने पर बस का कंडक्टर बस से पेट दर्द दे रहे का बहाना बनाकर उतर गया और बस मैं नहीं चढ़ा। इसके बाद यात्रियों को शक हुआ कि इन लुटेरे से बस के ड्राइवर और कंडक्टर की मिली भगत है। लोगों ने छत्तीसगढ़ पहुंचते ही राजनांदगांव में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का बोर्ड देखते ही बस को रुकवाया और ड्राइवर की पिटाई भी कर दी।

Related Articles

Leave a Reply