छत्तीसगढ़

नदी में तैरता मिला अज्ञात युवती का शव, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर। शहर के शिवघाट बैराज के पास अरपा नदी में आज सुबह एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवती की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, शव की हालत और कपड़ों के आधार पर प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि शव कुछ समय पहले पानी में बहा होगा। पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि युवती कौन थी और उसकी मौत कैसे हुई।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इस उम्र या इस उम्र वर्ग की युवती के लापता होने की जानकारी है तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।

See also  गन्ने के खेत में भीषण आग से हड़कंप: 7 एकड़ फसल जलकर राख, आग पर काबू पाने में जुटे ग्रामीण और किसान

Related Articles

Leave a Reply