कोरबाछत्तीसगढ़

तालाब में नहाने गए बैगा की डूबने से मौत.नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने निकाला शव

कोरबा / कोरबा शहर के कोहाड़िया मोहल्ले में झाड़ फूंक करने आया बैगा अपना काम निपटाने के बाद नहाने के लिए तालाब गया। उसने डुबकी लगाई लेकिन जलकुंभी में फस गया ।जब तक नगर सेना की रेस्क्यू टीम बैगा को बाहर निकालती उसकी मौत हो चुकी थी। पता चला है कि मृतक 47 वर्षीय इतवार सिंह मरकाम गढ़ उपरोड़ा के भदरा पारा का निवासी था

See also  'जेवर नहीं दिलाए तो सोते समय पीटा', ASI ने कहा मुझे मेरी पत्नी ने मारा है, वाइफ ने बताया क्यों की पिटाई

Related Articles

Leave a Reply