
कोरबा / कोरबा शहर के कोहाड़िया मोहल्ले में झाड़ फूंक करने आया बैगा अपना काम निपटाने के बाद नहाने के लिए तालाब गया। उसने डुबकी लगाई लेकिन जलकुंभी में फस गया ।जब तक नगर सेना की रेस्क्यू टीम बैगा को बाहर निकालती उसकी मौत हो चुकी थी। पता चला है कि मृतक 47 वर्षीय इतवार सिंह मरकाम गढ़ उपरोड़ा के भदरा पारा का निवासी था
