छत्तीसगढ़

नक्शा और बिक्री छाड़ नकल के लिए 6000 रुपए मांगने वाले पटवारी के खिलाफ तहसीलदार से हुई शिकायत

◾ तहसील न्यायालय हसौद के अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 09 किकिरदा का ताजा मामला

बिर्रा/सक्ति

नक्शा और बिक्री छाड नकल निकालकर देने के एवज में किसानों से 6000 रुपए मांगने वाले हल्का पटवारी के खिलाफ किसानों ने लिखित में शिकायत किए हैं। यह पूरा मामला तहसील न्यायालय हसौद के अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 09 ग्राम पंचायत किकिरदा का है।

गौरतलब है कि नवीन जिला सक्ति के तहसील न्यायालय हसौद अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 09 ग्राम पंचायत किकिरदा में पदस्थ प्रभारी पटवारी श्री सुरेंद्र कुमार चंद्रा के द्वारा ग्राम पंचायत किकिरदा के किसानों से नक्शा और बिक्री छाड़ की नकल देने की एवज में प्रत्येक किसानों से 6000 रुपए लिया जा रहा है । यहां तक की खाता विभाजन , फौती नामांतरण ,डिजिटल हस्ताक्षर के नाम पर भी अवैध वसूली कार्य करने के लिए अलग से अपने साथ एक व्यक्ति लेकर हल्का में आता जाता है। पटवारी साहब सप्ताह में केवल एक ही दिन हल्का में आते हैं। जिसके कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पटवारी के द्वारा सप्ताह में गिनती के एक दिन आने के कारण किसान अपना काम निकलवाने के लिए रुपए देने विवश हो रहे हैं। पटवारी के कार्य व्यवहार से गांव के किसान बहुत परेशान हैं। इस संबंध में कुशतराम चंद्रा और किसानों ने बताया कि पटवारी के द्वारा नक्शा और बिक्री छाड़ नकल, खाता विभाजन, फौती नामांतरण आदि कार्य के लिए पटवारी प्रत्येक किसानों से 6000 रुपए मांग रहा है। और 6000 रुपए नहीं देने पर कल आ जाना, अगले सप्ताह आ जाना। ऐसा कह करके बेवजह घुमाया जा रहा है। कुछ किसानों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पिछले 6 महीने और 2 – 4 किसानों ने बताया कि पिछले 1 साल से पटवारी को रुपए पैसा नहीं देने पाने के कारण घुमा घुमा कर परेशान कर रहे हैं। यहां के गरीब तबके के किसान पटवारी कार्यालय का चक्कर लगाकर थक हार गए हैं। पटवारी अपने मर्जी का मालिक बन बैठे है। अपने हिसाब से आता जाता है। पटवारी के साथी के द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर करने के एवज में भी 100 से 200 रुपए का मांग किया जा रहा है। पटवारी का पदस्थापना दिनांक से आज तक जितने भी कृषक का कार्य किया गया है ,उन सभी से रूपए पैसे लेकर ही कार्य किया गया है। इसलिए यहां के किसानों ने तहसील न्यायालय हसौद के तहसीलदार महोदय से लिखित में शिकायत करते हुए प्रभारी पटवारी हल्का नंबर 09 किकिरदा में पदस्थ सुरेंद्र कुमार चंद्रा के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग किए हैं।

लिखित में शिकायत मिला है।स्पष्टीकरण लिया जाएगा,जाँच कर सही पाये जाने पर कार्यवाही हेतु प्रस्तावित की जावेगी।

भीष्म कुमार पटेल
तहसीलदार
तहसील न्यायालय हसौद

Related Articles

Leave a Reply