जांजगीर: गोबर गैस की टंकी मे गिरकर किशोरी की मौत
अकलतरा
अकलतरा थाना अंतर्गत ग्राम बरगंवा मे एक किशोरी गोबर गैस की टंकी मे गिरने से मौत हो गयी। बताया जा रहा था कि बरगांव मे रहने वाली दसवी कक्षा की किशोरी आज सुबह अपने घर के पीछे बने गोबर गैस की टंकी के पास किसी काम से गयी थी। जब वह काफी समय तक घर मे नही दिखी तो घरवालो ने उसे आवाज दी परंतु कोई आवाज का जवाब नही आया। जब घरवाले किशोरी को ढूंढते हुए बाड़ी मे गये तो गोबर गैस की टंकी मे गिरी दिखी। घरवालो ने टंकी से निकाला और डाक्टर को दिखाया। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोबर गैस की टंकी मुश्किल से दो से ढाई फीट गहरी है जिसमे डूब कर मरना संभव नही है और नाबालिग की चप्पल भी वही पड़ी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि नाबालिग का पैर कीचड़युक्त फिसलनभरी मिट्टी पर फिसल कर टंकी मे जा गिरी और सिर पर चोट लगने से बेहोश हो गयी। गोबर भरे टंकी मे बेहोशी मे ही किशोरी की मौत हो गयी होगी, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है किशोरी का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौप दिया गया है।
पूर्व सरपंच के भाई ने की आत्महत्या
कल्याणपुर मे रहने वाले तिजऊ मरकाम पिता सुखिया उम्र 55 साल ने रेलवे ट्रैक मे कूदकर अपनी जान दे दी है । बताया जा रहा है कि तिजऊ मरकाम पूर्व सरपंच का देवर था और बड़ा भाई शिक्षक था भाई और भाभी मर चुके है आत्महत्या का कारण अज्ञात है । मृतक चौकीदारी करता था और शराब का आदि था ।