बिलासपुर

नशीली दवाओं की कुख्यात महिला तस्कर गिरफ्तार

13 लाख रुपए के इंजेक्शन, टेबलेट और दूसरा सामान बरामद, 2 महिलाओं सहित 10 गिरफ्तार

बिलासपुर

बिलासपुर में नशीली दवाओं के कारोबार करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जरहाभाठा में सर्च ऑपरेशन चलाकर पुलिस ने महिला सरगना सहित उसके गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नशीली दवाओं का जखीरा, कार, बाइक, स्कूटी सहित 13 लाख का सामान बरामद हुआ है। SP दीपक झा ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र के जरहाभाठा मिनी बस्ती में महिला व नाबालिग लड़कों के नशीली दवाओं के कारोबार में लिप्त होने की सूचना मिली थी। इस पर रविवार को पुलिस की 31 सदस्यीय टीम बनाकर एक-एक घरों की तलाशी ली गई। जांच में पता चला कि यहां रहने वाली जुगनी बाई गिरोह की सरगना है। किराना दुकान की आड़ में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करती है। उसके गिरोह में नाबालिग लड़के व दर्जन भर युवक शामिल हैं। इस दौरान टीम ने मोहल्ले में नशे का व्यापार करने वालों के कब्जे से 514 नशीली इंजेक्शन, 71 कफ सीरप, एक हजार टैबलेट, 51 पाव देसी शराब जब्त किया। टीम ने तीन नाबालिग, 2 महिला समेत 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि आरोपी जुगनी कुर्रे और गोदावरी पात्रे पहले भी नशीली दवा के मामले में पकड़ी जा चुकी हैं। जेल से छूटने के बाद वे फिर से नशे के कारोबार से जुट जाती हैं। उनके खिलाफ पूर्व के मामलों की जानकारी भी न्यायालय में पेश की जाएगी। वहीं, नाबालिग को नशे का सामान उपलब्ध कराने वालों की भी जानकारी जुटाई जा रही हैं। पुलिस ने जुगनी कुर्रे (40), गोदावरी पात्रे (38), कृष्णा टंडन(25), मनोज कोसले, बंटी गहरवार, मनोज कुमार मिरी और बाकी नाबालिगों को पकड़ कर उनसे बिक्री रकम 86200 रुपए, 4 मोबाइल, प्रतिबंधित कप सिरप मैक्स कोफ , रेक्सोजेसिक इंजेक्शन, डिस्पोवेन, एविल इंजेक्शन, 4 स्कूटी, केटीएम बाइक, इयॉन कार सहित 13 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply