रायपुर में NSUI की मीटिंग में दीपक-बैज का iPhone चोरी, राजीव भवन का चप्पा- चप्पा छान रहे पदाधिकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ दीपक बैज रविवार को राजीव भवन में NSUI की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक ले रहे थे। इसी बीच उनका मोबाईल गायब हो गया। श्री बैज का मोबाईल गायब होते ही हड़कंप मच गया और राजीव भवन में खोजबीन शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक उनका मोबाईल उन्हें नही मिला है और खोजबीन जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीसीसी चीफ दीपक बैज रविवार को एनएसयूआई की बैठक ले रहे थे। इसी दौरान अचानक उन्हें उनके मोबाइल गायब होने की खबर मिली। जिसके बाद देखते ही देखते पूरे भवन में हलचल मच गई और राजीव भवन के भीतर माहौल थोड़ा तनावपूर्ण हो गया। फ़िलहाल भवन के भीतर खोजबीन जारी है।
पीसीसी चीफ का का मोबाइल आखिर चोरी हुआ है या कही रखकर भूल गए हैं, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इतना जरूर है कि मोबाइल गायब होने से यह मामला राजनैतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है।
PCC चीफ बोले- गांव से लेकर दिल्ली तक कांटेक्ट नंबर थे
मिडिया से बातचीत करते हुए पीसीसी चीफ श्री बैज ने कहा कि, मीटिंग के बाद मेरा फोन कहीं खो गया है। या उसे मैंने कहां रखा है यह याद नहीं है। फोन में ज्यादा कुछ इंपॉर्टेंट चीज नहीं थी, लेकिन गांव से लेकर दिल्ली तक बहुत सारे कांटेक्ट नंबर थे। बस उसी की चिंता है, क्योंकि अब नए सिरे से फिर कांटेक्ट जोड़ना पड़ेगा। उसमें मेरे लोकसभा और कार्यक्रमों के फोटो वीडियो भी थे। उन्होंने आगे कहा कि, हो सकता है यह फोन किसी के हाथ में लग गया हो, इसलिए उसे बंद चालू किया जा रहा है। बैज ने कहा कि, राजीव भवन नहीं बल्कि पूरा प्रदेश ही सुरक्षित नहीं है। हमारे कार्यकर्ताओं में सलेक्टेड लोग आए थे। उन्होंने ऐसा नहीं किया है। हो सकता है कि कोई संदिग्ध व्यक्ति भीड़ में घुस गया हो उसने ऐसा किया हो।