छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कॉर्पाेरेशन कंपनी मड़वा में नौकरी की मांग, भू विस्थापितों ने किया चक्काजाम

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कॉर्पोरेशन कम्पनी मड़वा के मेन गेट के सामने भूविस्थापितों ने प्रदर्शन किया. भूविस्थापितों की नौकरी की मांग है. मांग पर सुनवाई नहीं होने पर जांजगीर और चाम्पा के बीच मुख्य मार्ग में प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम किया. ग्रामीणों के चक्काजाम में विधायक ब्यास कश्यप भी शामिल हुए.

कंपनी के सामने ग्रामीणों का चक्का जाम

मड़वा के मेन गेट के सामने बड़ी संख्या में ग्रामीण चक्काजाम कर बैठ गए. जिनमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी. ग्रामीण नौकरी की मांग को लकेर तखतियां लेकर बैठे रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की.

भू विस्थापित और मड़वा प्लांट प्रबंधन के बीच हुई बात

ग्रामीणों के प्रदर्शन के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया. एसडीएम भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद भू विस्थापित और मड़वा प्लांट प्रबंधन के साथ जिला प्रशासन ने मध्यस्थता कराई. जिसके बाद नेशनल हाईवे 49 का चक्का जाम समाप्त किया गया.

पात्र भू विस्थापितों को संविदा नियुक्ति

प्लांट प्रबंधन ने पांच माह के अंदर पात्र भू विस्थापितों को संविदा नियुक्ति देने का लिखित आश्वासन दिया है. संविदा कर्मचारियों को ही पद होने पर रेगुलर नियुक्ति मिलेगी.

लगभग 7 महीने से ग्रामीण का चल रहा था आंदोलन

विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि भू विस्थापितों की मांग पर प्लांट प्रबंधन का सकरात्मक रुख दिखा है. इसके बाद 215 दिनों से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल भी समाप्त हो गई.

Related Articles

Leave a Reply