देश

अंजनेरी पहाड़ पर पानी की तेज धार में फंसे पर्यटक, 6 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में पर्यटकों के लिए बारिश मुसीबत बनकर सामने आई। दरअसल, कुछ पर्यटक रविवार को नासिक के अंजनेरी में घूमने के लिए गए थे। इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से कुछ ही देर में पानी की तेज धार बहने लगी। वहीं पानी की तेज धार के बीच पर्यटकों के फंसे होने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटक एक-दूसरे का हाथ पकड़कर किसी तरह से अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पर्यटकों को बचा लिया गया। 

6 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

दरअसल, नासिक जिले के अंजनेरी में पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया। फॉरेस्ट विभाग के कर्मियों ने किसी तरह से पर्यटकों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई। वहीं करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकला जा सका। बताया जा रहा है कि सभी पर्यटक रविवार को अंजनेरी में घूमने गए थे। इसी बीच अचानक अंजनेरी पहाड़ और आसपास के इलाके में हुई जबरदस्त बारिश होनी लगी। बारिश की वजह से पहाड़ पर पानी की तेज धार बहने लगी। सभी पर्यटक पानी के बहाव के बीच फंस गए। ये घटना रविवार शाम 5 बजे की बताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply