छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंदा, एक की मौत, आरोपी चालक गिरफ्तार

धमतरी। जिले के भटगांव क्षेत्र में तेज रफ्तार इको कार (CG 04 HC 0364) ने सड़क पर चल रहे कई लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

नशे में धुत इको कार चालक सूर्यदेव अग्रवाल ने करीब 3 किलोमीटर तक दौड़ाते हुए 5 लोगों को रौंदा और एक को लगभग 300 मीटर तक घसीटा। पूरा मामला रुद्री थाना क्षेत्र का है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद कार एक व्यक्ति को कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गई। जिसका उन्होंने वीडियो बना लिया जो अब सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार के नीचे व्यक्ति फंसा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, हादसे की शुरुआत तब हुई जब कार ने पहले एक युवक को टक्कर मारी। इसके बाद ड्राइवर मौके से भागने की कोशिश में और तेज रफ्तार से आगे बढ़ गया, जिससे बाइक और साइकिल सवार अन्य लोग भी चपेट में आ गए।

स्थानीय लोगों ने पीछा करते हुए आरोपी चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। धमतरी निवासी आरोपी सूर्यदेव अग्रवाल फुटकर कपड़ा व्यापारी है।

रुद्री थाना प्रभारी अमित बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार गंगरेल की ओर से आ रही थी। हादसे के बाद डर की वजह से ड्राइवर भागने लगा और रास्ते में कई लोगों को टक्कर मारता चला गया। फिलहाल एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है और 4 से 5 लोग घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

See also  साक्षरता परीक्षा की खानापूर्ति, सास की जगह बहू ने दी परीक्षा, बच्चे भरते नजर आए पर्चा

Related Articles

Leave a Reply