छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर: बेजा कब्जाधारियों की दबंगई, घर घुस कर महिला सरपंच सहित परिवार को पीटा…विडियो हुआ वायरल,दोनों पक्षों ने कराया मामला दर्ज

जांजगीर-चाम्पा : अकलतरा थाना के ग्राम कल्याणपुर मे बेजाकब्जाधारियो ने महिला सरपंच और उसके पति सहित परिवार के सदस्यों की घर घुस कर जमकर पिटाई कर दी है। महिला सरपंच एवं पीडि़तो को गंभीर चोटे आई है पीडि़त परिवार को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया। जहां इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है। इस मामले मे कार्यवाही को सरपंच संघ द्वारा लेकर एस पी जांजगीर को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञात हो कि 5 जुलाई 2024 को जिला प्रशासन के आदेश पर एसडीएम अकलतरा, तहसीलदार पटवारी की उपस्थिति मे कल्याणपुर मे शासकीय जमीन से अवैध कब्जा का बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया है। अवैध कब्जाधारियों द्वारा शासकीय जमीन में मकान दुकान और अहाता का निर्माण किया गया था जिसे तोड़ा गया जिसके बाद बेजाकब्जाधारियो ने इसका जिम्मेदार सरपंच पति को समझ कर घर घुस कर महिला सरपंच और सरपंच पति, बहन और छोटे बच्चो को डंडे , हाथ मुक्को से पिटाई कर दिए जिससे बुजुर्ग महिला की हाथ फेक्चर हो गया है। बताया जा रहा है कि सरपंच पति मारपीट से जान बचाकर पड़ोसियो के घर छिपा वहां भी तोडफ़ोड़ कर गाली गलौज किया गया। महिला सरपंच अपनी जान बचाने पड़ोसियो के घर पहुंची उसका पीछा करते फिर से गाली गलौज किया। सरपंच लता लहरे ने अपने शिकायत पत्र में बताया है कि लटिया निवासी सोनू सेंगर, खुब्बू सेंगर, दददू सेंगर, पिंकू सेंगर सहित बीस से पच्चीस लोगों द्वारा मेरे घर मे घुसकर मारपीट करते हुए मेरे परिवार के सदस्यों को बेरहमी पूर्वक मारपीट किया गया हैं। घर के अंदर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए गन्दी गन्दी गाली दी गयी, मेरे पति, सास, ननद, देवर सहित बच्चे को गंभीर चोट पहुंचाया गया। सरपंच ने बताया कि सास बुजुर्ग महिला है जिनका हाथ टूट गया है। बेजाकब्जाधारियों ने लाठी डंडे हथियार से हमला किया जिससे सिर, हाथ मे गंभीर व आंतरिक चोट आई है। अकलतरा थाना में बेजाकब्जाधारियो द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है इनके पक्ष के एक युवक का सिर फट गया है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनो पक्षो द्वारा अकलतरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीडि़त परिवार अनुसूचित जाति की महिला है। अजाक थाना प्रभारी को भी कठोर कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा है।

पुलिस के सामने आरोपी करते रहे गाली गलौज
जब सरपंच परिवार सहित मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने अकलतरा थाना गयी तो वहां मारने वाला पक्ष पहले से मौजूद था और सरपंच के परिवार को रिपोर्ट लिखाने आया देखकर गंदी गंदी गाली देने लगा और पुलिस वाले इसके मौन साक्षी बने रहे।

इस मामले में दोनो पक्षो ने रिपोर्ट दर्ज कराई है
कल्याणपुर की महिला सरपंच से मारपीट को लेकर सरपंच संघ अकलतरा द्वारा उचित कार्यवाही हेतु एसडीएम कार्यालय अकलतरा,थाना प्रभारी अकलतरा को ज्ञापन सौंपा है। जल्द कार्यवाही नही होने पर धरना,आंदोलन करने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply