छत्तीसगढ़

सावन से पहले चलती गाड़ी में सांप, बाइक सवार के उड़े होश

बालोद: घटना झलमला की है. एक व्यापारी की गाड़ी घर के पास खड़ी हुई थी. बाइक में ना जाने कब एक जहरीला सांप घुस गया. इस बात से अनजान व्यापारी ने गाड़ी स्टार्ट की और निकल पड़ा. कुछ दूर आगे जाने के बाद चलती गाड़ी में अचानक सांप निकल आया और हैंडल से होते हुए व्यापारी के हाथ पर चढ़ गया और उसे डसने की कोशिश की. घबराए व्यापारी ने तुरंत गाड़ी रोकी और उससे उतर गया. कुछ देर बाद मैकेनिक को इसकी जानकारी दी.

See also  बिजली विभाग की गाड़ी ने ली मासूम की जान, ग्रामीणों में आक्रोश, गांव में तनाव का माहौल

सांप का रेस्क्यू: गाड़ी रोकने के बाद भी सांप बाइक में रहा और वापस हैंडल में घुस गया. जिसके बाद मैकेनिक ने सांप को बाइक से निकालने का रेस्क्यू शुरू किया. मैकेनिक नोहर साहू ने पहले गाड़ी के सभी पार्ट्स खोलने शुरू किया. लेकिन सांप भी काफी शातिर था. वह हैंडल से होते हुए लैंप वाइजर तक चला गया. इस पूरे रेस्क्यू में कई घंटों का समय लगा. इसके बाद जहरीले सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया.

See also  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी डिटेल

बारिश में सांपों से सावधान: बारिश के दिनों में सांपों के यहां वहां घूमने की स्थिति ज्यादा रहती है. ऐसे में ना सिर्फ गाड़ियों बल्कि अपने घरों के कोनों में हाथ रखने के दौरान सावधानी बरतें. हाल ही में गौरेला पेंड्रा मरवाही में मवेशियों के लिए पैरा निकालने के दौरान एक ग्रामीण को सांप ने काट लिया. कुछ ही देर में व्यक्ति की मौत हो गई.

See also  रायपुर रेलवे स्टेशन में महिला पर चाकू से हमला, मचा हड़कंप, आरोपी फरार

Related Articles

Leave a Reply