छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर: बाइक के सामने अचानक बैल आने से बाइक गिरी ,दादा पोता घायल , दादी का दांत टूटा

जांजगीर : अकलतरा के प्रसिद्ध अघोर आश्रम से गुरु पूर्णिमा का प्रसाद खाकर लौट रहे व्यक्ति की बाइक के सामने अचानक बैल आ जाने से बाइक गिर गयी और बाइक मे बैठे व्यक्ति की पत्नी , दो पोतिया ,एक पोता और स्वयं सहित पांच लोग घायल हो गये जिसमे दादा और पोते के माथे पर गहरा घाव लगा है बताया जा रहा है कि बंदराम साहू उम्र 65 वर्ष निवासी पोड़ी दल्हा कसेर पारा अपनी पत्नी महेश्वरी साहु उम्र 55 वर्ष के साथ अपनी दो पोतियो और एक पोते के साथ अपनी बाइक से पोड़ी दल्हा के अघोर आश्रम गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आशीर्वाद लेने पहुंचा । वापसी मे जब परिवार मधुआ मोड़ से कुछ दूर पहुंचा तो बगल के खेत से अचानक एक बैल आकर गाडी को टक्कर मारते हुए निकल गया । बैल की टक्कर से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी गिर पड़ी और गाड़ी सवार सब गिर पड़े ।

गाडी को गिरता देख पीछे कार से आती हुई श्रीमती गायत्री गुप्ता एकाऊंट आफिसर जनपद मस्तुरी ने देखा तो गाड़ी रोककर घायलो को सडक से उठाकर किनारे पर बैठाया और पानी पिलाया । बच्चे और दादा के माथे की गहरी चोट को देखकर उन्होने अपना स्कार्फ माथे पर बांधने को दिया और निशुल्क घायलो को अस्पताल पहुंचाने वाले जय मां कर्मा एम्बुलेंस को फोन किया और घायलो को अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गयी है । इधर गाड़ी गिरने से गाड़ी के कुछ नुकेले हिस्से से हरीश साहू उम्र 12 वर्ष के माथे पर गहरा घाव हो गया वही बंदराम साहू के मा तयथे पर भी गहरी चोट लगी और महेश्वरी साहू का एक दांत टूट गया । वही दोनो बहनो को हल्की चोट पहुंची है ।

Related Articles

Leave a Reply