छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा : करैत सांप के काटने से 2 सगी बहनों की मौत, जमीन पर सो रहे थे दोनों

जांजगीर चांपा जिले में जहरीले करैत सांप के काटने से 2 सगी बहनों की मौत हो गई। दोनों बहनें ग्राम भैसों की आश्रित गांव डूमरपाली में घर की जमीन पर सो रहे थे। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है।

मरपाली निवासी अनन्य जांगडे (16) और दीप्ति जांगडे (19) दोनों बहन मंगलवार रात 8 बजे खाना खाने के बाद घर में जमीन पर बिस्तर लगाकर सो गई। इस बीच करैत सांप ने दोनों को डस लिया। रात करीब 11 बजे दोनों को उल्टी होने लगी, तब परिजनों को सांप के काटने की जानकारी दी।

See also  बिजली विभाग की गाड़ी ने ली मासूम की जान, ग्रामीणों में आक्रोश, गांव में तनाव का माहौल

इलाज से पहले ही दोनों की मौत

आनन-फानन में रात में इलाज के लिए पामगढ़ सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद छोटी बहन अनन्य जांगडे को मृत घोषित किया। वहीं, बड़ी बहन दीप्ति जांगडे को बिलासपुर रेफर किया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

See also  छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा पर दर्दनाक हादसा : बस के खाई में गिरने से 8 यात्रियों की मौत, कई घायल

आज हुआ दोनों का पोस्टमॉर्टम

इस घटना की सूचना पामगढ़ पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। दोनों लड़कियों के शव का बुधवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply