छत्तीसगढ़

अधिक ब्याज में रकम उधार देना बनी कांग्रेस नेता हरिराम की हत्या की वजह

रायगढ़ : नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ब्लाक कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य हरिराम पटेल की हत्या के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने अधिक ब्याज लेने की वजह से सुनियोजित तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पूरे मामले का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ एसपी कार्यालय में किया।

23 जुलाई की रात सारंगढ़ जिले के बरमकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगारपुर में सड़क किनारे कमरीद निवासी ब्लाक कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य हरिराम पटेल की लाश मिली थी। वारदात से पूरे अंचल में सनसनी फैल गई थी। जांच में पुलिस, साईबर तथा फोरेंसिक टीम लगी हुई थी। अलग-अलग टीमें संदिग्धों के बारे में जानकारी एकत्रित कर पूछताछ कर रही थी।

स्वजनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि हरिराम ब्याज में रुपये देता है। इससे पुलिस की जांच की दिशा ही बदल गई। ब्याज में रकम लेने वाले और अंतिम बार फोन काल समेत उसके रुकने की लोकशन मोबाइल टावर, फोन कालिंग रिकार्ड को खंगाला गया। छह संदिग्ध सारंगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े। कडाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। अधिक ब्याज लेने से नाराज चल रहे थे।

सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। वारदात में शामिल हेमानंद सारथी 27 ग्राम हिर्री थाना बरमकेला, गोकुल सिदार 28 ग्राम सहज पाली थाना बरमकेल, मिनेन्द्र कुमार सारथी, 27 बिकमपाली थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, आत्माराम सारथी 30 कर्राकोट थाना सरिया, राजू चौहान 24 ग्राम हिरी थाना बरमकेला, श्रवण कुमार सारथी 27 ग्राम तिउर खडीयापारा थाना खरसिया जिला रायगढ़ को सारंगढ़ पुलिस ने पकड़ा। आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार, गाड़ी, मोबाइल, जले हुए कपडों की राख आदि जब्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply