बिलासपुर
बड़ी खबर : पूर्व राज्यसभा सांसद रामाधार कश्यप का हार्ट अटैक से निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

- Berita besar: Mantan anggota parlemen Rajya Sabha Ramadhar Kashyap meninggal karena serangan jantung, gelombang duka di daerah tersebut
बिलासपुर : पूर्व राज्यसभा सांसद व पूर्व कांग्रेस विधायक रामाधार कश्यप का हृदयाघात होने से निधन हो गया. बिलासपुर स्थित निजी आवास में देर रात 3 बजे रामाधार कश्यप को मेजर अटैक आया. तबीयत बिगड़ते ही परिजन रामाधार कश्यप को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे थे. हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पार्थिव देह का आज दोपहर 12 बजे सरकंडा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा. पूर्व राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की मौत होने से बिलासपुर में शोक की लहर है. रामाधार कश्यप 2002 में बने थे राज्यसभा सांसद. 2003 में सांसद रहते हुए अकलतरा विधानसभा से विधायक चुने गए थे. छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने रामाधार कश्यप ने विधानसभा में पर्चा फेंका था, जिस पर उन्हें सजा भी हुई थी. पूर्व राज्यसभा सांसद रामाधार कश्यप ने 84 वर्ष की आयु में अंतिम साँस ली.