कोहरे की आशंका को लेकर सारनाथ एक्सप्रेस दिसंबर से फरवरी तक रद
रायपुर
सर्दियों में घने कोहरे का अनुमान लगाकर रेलवे बोर्ड ने रायपुर मंडल की एक ट्रेन को अभी से ही बंद करने का निर्णय ले लिया है। दुर्ग से छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को दो दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द किया जाएगा। वहीं, छपरा से आने वाली ट्रेन एक दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द रहेगी। इससे उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। उन्हें अन्य साधन से वहां जाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक, देश भर की विभिन्न रूट की कई ट्रेनों को कोहरे के अनुमान पर रद्द किया गया है। इसमें रायपुर से गुजरने वाली एक ट्रेन शामिल है। सारनाथ एक्सप्रेस को अभी स्पेशल के तौर पर चलाया जा रहा है। छपरा से दुर्ग जाने वाली ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दिसंबर, जनवरी और फरवरी महीने में नहीं चलेगी। इसी तरह दुर्ग से छपरा जाने वाली सारनाथ मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिसंबर, जनवरी और फरवरी में रद्द रहेगी। इसके अलावा अभी और किसी अन्य स्पेशल ट्रेन को रद्द करने की घोषणा नहीं की गई है। सारनाथ एक्सप्रेस से बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्री शामिल रहते हैं। दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बिलासपुर समेत अन्य शहरों से ये यात्री अपने गृहग्राम जाते हैं। लिहाजा सारनाथ एक्सप्रेस के बंद होने से उप्र, बिहार जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे हालात में विवश होकर यात्रियों को अपने साधन या फिर यात्री बस से सफर करने को विवश होना पड़ेगा।