बलौदा के खिसोरा, नवापारा ख और लेवई के PDS में पैसा लेने के बाद नहीं दिया जा रहा राशन, खाद्य अधिकारी पहुॅचे जांच में

बलौदा के नवापारा ख, लेवई और डोगी पेंडरी ग्राम पंचायत में पीडीएस का संचालन करने वाले समूह के द्वारा चावल और शक्कर देने में अनियमितता बरती जा रही है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने खाद्य अधिकारी से की। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर खाद्य अधिकारी अनिरुद्ध तिवारी के द्वारा दोपहर 1 बजे से लेकर 5 बजे तक लोगों की शिकायत सुनते रहे। नवापारा ग्राम पंचायत अंतर्गत तीन गांव आते हैं नवापारा ख तथा लेवई डोंगी पेंडरी आश्रित ग्राम पंचायत है। यहां आरती स्व सहायता समूह के द्वारा पीडीएस का संचालन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि स्व सहायता समूह का संचालन करने वाली महिलाओं के स्थान पर समूह अध्यक्ष पति सुरेश पांडे के द्वारा चावल का वितरण किया जाता है। उन्होंने बताया कि उन्हें चावल 3 महीने में एक बार मिलता है और शक्कर रुपए लेकर भी नहीं दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि मार्च में चावल नहीं दिया गया था और उन्हें शक्कर भी नहीं दिया गया था और इसलिए उन्होंने खाद्य अधिकारी से इसकी शिकायत की है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पीडीएस का संचालन करने वाले सुरेश सांडे के द्वारा हमारा राशन कार्ड रख लिया जाता था और चावल लेने के लिए अंगूठा लगवाया जाता था और चावल बाद में दिया जाएगा कहकर नहीं दिया जाता था। इसके अलावा शक्कर जिसका भाव प्रति किलो 17 रूपये है। सुरेश सांडे के द्वारा 20 रूपये लिया जाता था। उसके बावजूद शक्कर नहीं दिया जाता था। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि संचालक सुरेश सांडे के द्वारा पिछले वर्ष चांवल 30-30 किलो दिया गया था और पूछने पर कहा कि मैं मुसीबत में हूं और आप लोग मेरी मदद करें, इसलिए सभी लोगों ने पांच पांच किलो चावल कम लिया था