छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश का डेंजरस रेड अलर्ट, अति भारी बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़ बारिश से तरबतर हो रहा है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के तीन जिलों कोरिया, बलरामपुर और सूरजपुर में रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बहुत से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कोरबा, सरगुजा और जशपुर में भारी बारिश का अलर्ट है. यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, रायगढ़, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर में येलो अलर्ट है.

छत्तीसगढ़ में इन जिलों में भारी बारिश: मौसम विभाग ने जारी संभावना के मुताबिक प्रदेश में दुर्ग सहित मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी और कांकेर जिले में एक दो स्थानों पर हैवी रेन की संभावना है. इसके देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों के लिए अलर्ट भी जारी किया है.

भिलाई में लगातार बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पिछले 2 दिन से बारिश रुक नहीं रही है. जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. तापमान 20 डिग्री सेंटीग्रेट तक पहुंच गया और लोगों को सुबह और रात में ठंड का अहसास होने लगा है. कई इलाकों में पानी भरने की सूचना मिल रही है. पटरी पास के लोगों को सेक्टर से जोड़ने वाला सुपेला अंडरब्रिज पानी से भर चुका है.

अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट: दुर्ग जिले में आने वाले 24 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वही कुछ जगह मध्यम बारिश हो सकती है. भारी बारिश से शहर में जलभराव की स्थिति के साथ ही सड़कों में जल भराव देखने को मिल सकता है. चेतावनी जारी की गई है कि बारिश होने से शहर के अंडब्रिज में जलभराव हो सकता है. ज्यादा बारिश के चलते सड़क में विजिविल्टी कम हो सकती है, कच्ची सड़कें धंस सकती हैं. कमजोर बिल्डिंग में नुकसान हो सकता है.

Related Articles

Leave a Reply