छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 2 नई रेल लाइन से जुड़ेंगे 3 राज्य:महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा से बढ़ेगी कनेक्टिविटी; 670KM लाइन के लिए 16 करोड़ मंजूर

छत्तीसगढ़ में दो नई रेल लाइन से महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के बीच रेल कनेक्टिविटी बढ़ेगी। कोरबा-अंबिकापुर और गढ़चिरौली-बचेली के बीच 670 किमी लंबी लाइन बिछेगी। फाइनल सर्वे और डीपीआर बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने 16 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है।

कोरबा से अंबिकापुर तक 180 किलोमीटर और गढ़चिरोली से बचेली 490 किमी नई रेल लाइन बिछेगी। बीते दिनों CM विष्णुदेव साय ने दिल्ली दौरे के दौरान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से रेल लाइन परियोजनाओं को मंजूरी देने की मांग की थी।

CM साय ने x कर रेल परियोजना की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि अब आदिवासी जिला बीजापुर भी रेलवे लाइन से जुड़ेगा। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के फायदे नजर आ रहे हैं।

सीएम ने x कर रेल परियोजना की जानकारी दी है।

सीएम ने x कर रेल परियोजना की जानकारी दी है।

यातायात और माल परिवहन को मिलेगा बढ़ावा

छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में स्थित 2 प्रमुख शहर ऊर्जा नगरी कोरबा और अंबिकापुर के साथ आसपास के क्षेत्रों में बेहतर रेल कनेक्टिविटी बढ़ेगी। यातायात और माल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।

25 नई रेल लाइन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा

छत्तीसगढ़ में इस समय 37,018 करोड़ रुपए की लागत से 2,731 किलोमीटर की 25 नई रेल लाइन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। CPRO डॉ. सुस्कर विपुल विलासराव के मुताबिक इन दोनों परियोजनाओं के लिए क्षेत्रों में सर्वे का काम जल्द शुरू होगा।

670 किलोमीटर की दो नई रेल लाइन परियोजनाओं की DPR (16.75 करोड़ रुपए) को स्वीकृत दी गई है।

670 किलोमीटर की दो नई रेल लाइन परियोजनाओं की DPR (16.75 करोड़ रुपए) को स्वीकृत दी गई है।

छत्तीसगढ़ में विश्वस्तरीय रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर बनेगा

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक छत्तीसगढ़ में जल्द से जल्द विश्वस्तरीय रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्मित करेंगे और राज्य के लोगों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएंगे जिससे अधिक से अधिक ट्रेनें चलाई जा सके।

छत्तीसगढ़ का रेल बजट 22 गुना अधिक

बता दें कि इस साल केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में रेल विकास के लिए 6,922 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है, जो कि 2009 से 2014 के दौरान छत्तीसगढ़ को प्रति वर्ष आवंटित किए जाने वाले औसतन 311 करोड़ रुपए के बजट से लगभग 22 गुना अधिक है।

Related Articles

Leave a Reply