छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
पेड़ पर लटकती मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ में पेड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश लटकती हुई मिली है, जब आस पास के लोगों ने शव को फंदे पर लटकते देखा तो तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दी, सुचना पर मौके पर पहुंची ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है। पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पामगढ़ से शिवरीनारायण मुख्य मार्ग पर मधुकर पेट्रोल पंप से महज कुछ ही दूर में एक 40 वर्षीय एक युवक की लाश पेड़ पर लटकती मिली, लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वहीं मौके पर पहुंची पामगढ़ पुलिस आत्महत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच में जुट गई है।