छत्तीसगढ़

मिडिल स्कूल में चाकू लेकर पहुंचा छात्र: पहले बच्चों को डराया, फिर शिक्षिका को दी जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

राजिम। फिंगेश्वर ब्लॉक मुख्यालय के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम सरकड़ा के मिडिल स्कूल में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई है। स्कूल में अध्ययनरत कक्षा छठवीं के एक नाबालिग छात्र द्वारा लगातार दो दिनों तक चाकू लेकर स्कूल आने की घटना ने छात्रों और शिक्षकों में भय और दहशत का माहौल बना दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्र अपने साथियों को चाकू दिखाकर डराने-धमकाने के साथ-साथ एक शिक्षिका की हत्या करने की धमकी भी दे चुका है। मामला तब और गंभीर हो गया जब स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली। प्रधान पाठिका लता सोनी ने तत्काल छात्र के बैग की तलाशी ली, जिसमें से चाकू बरामद हुआ। किसी अप्रिय घटना से पहले स्कूल प्रबंधन ने ग्राम सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना दी।

इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया है, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया है। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही जब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र जोशी और फिंगेश्वर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और नाबालिग के साथ उसके पिता को समझाइश दी है।

गौरतलब है कि यह घटना न केवल स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कम उम्र में ही बच्चों में हिंसा की प्रवृत्ति कैसे जन्म ले रही है। यह ज़रूरी है कि शिक्षा विभाग, विद्यालय प्रबंधन और अभिभावक मिलकर बच्चों की मानसिक स्थिति पर समय रहते ध्यान दें और स्कूलों में सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Related Articles

Leave a Reply