छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ के IAS IPS कराएंगे जम्मू कश्मीर, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024, बनाए गए ऑब्जर्वर

रायपुर: छत्तीसगढ़ के IAS और IPS अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने सौंपी है. छत्तीसगढ़ के चुने हुए अफसर हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए ऑब्जर्वर बनाए गए हैं. हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. तारीखों के ऐलान के बाद से प्रशासनिक तौर पर इस चुनाव के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती शुरू हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ के IAS और IPS अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के IAS और IPS अफसरों की इस चुनाव में ड्यूटी लगाई है. हरियाणा, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जिस तरह से यहां के अफसरों ने चुनाव के दौरान बढ़िया काम किया उसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

छत्तीसगढ़ के 9 आईएएस बनाए गए ऑब्जर्वर: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सेंट्रल ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है. जिसमें छत्तीसगढ़ के 12 आईएएस और आईपीएस अफसर को पर्यवेक्षक बनाया गया. पर्यवेक्षकों में 9 आईएएस और 3 आईपीएस शामिल हैं. नियुक्त किए गए सभी पर्यवेक्षकों को 22 अगस्त को दिल्ली बुलाया गया है. 22 अगस्त को चुनाव आयोग की केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ मीटिंग होगी.

पर्यवेक्षकों में छत्तीसगढ़ के 9 अफसर शामिल: छत्तीसगढ़ के जिन 9 आईएएस अधिकारियों को ऑब्जर्वर बनाया गया है उसमें हिमशिखर गुप्ता, राजेश सिंह राणा, नरेंद्र कुमार दुग्गा, भीम सिंह, डॉ. प्रियंका शुक्ला, जय प्रकाश मौर्या, संजीव कुमार झा, विनित नंदनवार और ऋतुराज रघुवंशी का नाम शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ के तीन आईपीएस बनाए गए ऑब्जर्वर: छत्तीसगढ़ के 3 आईपीएस को ऑब्जर्व बनाया गया, उसमें प्रशांत कुमार अग्रवाल, अभिषेक मीणा और उदय किरण का नाम शामिल है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान हुआ था.

Related Articles

Leave a Reply