जांजगीर चांपा

ब्रेकिंग जांजगीर: दो बाइको में भिडंत 3 गंभीर, राखी का त्यौहार मनाने जा रहे थे

जांजगीर
अकलतरा के गांव कोटमी सोनार के पेट्रोल पंप के पास जबरदस्त दूर्घटना में तीन गंभीर रुप से घायल हो गये है जिसमें दो को बिलासपुर रिफर गया है । बताया जा रहा है कि बुड़गहन से रामगोपाल अपनी पत्नी सोनी बाई और पुत्र आसु के साथ राखी का त्यौहार मनाने भिलाई जा रहे थे । वे जब कोटमी सोनार पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो पकरिया का मनोहर टंडन बाइक मे आ रहा था । दोनो बाइक जब आमने-सामने हुई तो दोनो बाइक की आपस मे जोरदार भिडंत हुई और चारो छिटककर दूर जा गिरे और चारो घायल हो गये । उसी समय देवेंद्र तिवारी अकलतरा से जयराम नगर ड्यूटी जा रहे थे ।

उन्होने तत्काल मां कर्मा एम्बुलेंस के संचालक पारस साहू को फोन लगाया । फोन करने के 10 मिनट के अंदर जय मां कर्मा एम्बुलेंस पहुंच गया उसके बाद उन सभी को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अकलतरा लाया । हालत गंभीर होने पर दो लोगो को बिलासपुर रिफर किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply