छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
देवी गंगा लहर तुरंगा गीत के साथ किया गया भोजली का विसर्जन
जांजगीर-चाम्पा। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भोजली पर्व मनाया गया। भोजली पर्व के दिन महिलाएं और युवतियां भोजली की टोकरी सिर पर रखकर तालाब के किनारे पहुंचती है और भोजली को विसर्जित किया। इस दौरान महिलाओं व युवतियों ने भोजली गीत गाए और अच्छी फसल की कामना करती है भोजली पर्व के मौके पर महिलाएं एवं बच्चे एक दूसरे को भोजली भेंट कर मित्रता का वादा किया। भोजली पर्व में ग्राम सलखन सहित क्षेत्र में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।