बिलासपुर। मस्तुरी थाना अंतर्गत ग्राम रिसदा के एकमात्र पेट्रोल पंप के पास झाड़ियो मे नवजात शिशु मिला । नवजात पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित है । मस्तुरी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम तोरवा थाने की टीम 112 को सूचना मिली कि रिसदा पेट्रोल पंप के पास एक नवजात रो रहा है । टीम 112 वहां पहुंचकर नवजात को ले आयी और सी एच सी मस्तुरी में दिया जहां से नवजात को सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया है । नवजात की नाल अभी काटी भी नही गयी है नवजात पूरी स्वस्थ है और सूरक्षित है । ऐसा माना जा रहा है कि किसी अविवाहित युवती ने समाज मे बदनामी के डर से बच्चे को जन्म देकर उसे छोड़ दिया है और शायद वह यह भी चाहती थी कि बच्चा किसी सुरक्षित हाथो में पहुंच जाये क्योकि नवजात ऐसी जगह छोड़ा गया है जहां से आसानी से लोगो की नजर पड़ती हो । फिलहाल मस्तुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मां को ढूंढने की कोशिश कर रही है ।