छत्तीसगढ़ के सभी मेडिकल कॉलेजों में खुलेगी पुलिस चौकी : स्वास्थ्य विभाग ने डीजीपी को लिखा पत्र, स्वास्थ्य मंत्री बोले -गृहमंत्री से करूंगा चर्चा
मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के सभी मेडिकल कॉलेज में पुलिस चौकी खुलेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने डीजीपी को पत्र लिख है। कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की पुलिस चौकी में हथियारबंद जवानों की तैनाती का फैसला लिया है। कोलकाता में हुई वारदात के बाद राज्य के अस्पतालों में सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार गंभीर है।
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि, राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में पुलिस चौकी खुलेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने डीजीपी को पत्र लिखा है। आगे कहा की मैं गृहमंत्री जी से भी इस विषय पर चर्चा करूंगा। कोलकाता में हुई घटना के बाद से राज्य सरकार स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नज़र आ रही है।
मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में जवानों की तैनाती
वहीं बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल निरीक्षण के दौरान वे शहर के अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचे और वहां के स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप-हत्या के बाद से लगातार डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की जा रही है।इसी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि, राज्य के सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा के लिए हथियारों के लैस रिटायर्ड आर्मी जवानों को तैनात किया जाएगा। सभी अस्पताल में एक जवान की तैनाती होगी।
दरअसल,स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मेकाहारा समेत शहर के अन्य अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों से इलाज की व्यवस्था को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मेकाहारा में सबसे पहले पुलिस चौकी में जवानों की मौजूदगी देखी और पुलिस चौकी के जवान बगल के कमरे में आराम करते दिखा, तो उसे चेतावनी भी दी।