छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
जांजगीर के कांग्रेसी नेता पंचराम यादव ने परिवार साथ खाया जहर, पत्नी व 2 बेटों सहित चारों की मौत
जांजगीर-चांपा जिले में कांग्रेस नेता पंचराम यादव और उसके परिवार ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि पत्नी और 2 बेटों ने बिलासपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ा है। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बोधा तालाब क्षेत्र का है।
मिली जानकारी अनुसार कांग्रेस नेता पंचराम यादव, उसकी पत्नी दिनेश नंदनी यादव (55), सूरज यादव (27), नीरज यादव (32) वर्ष ने एक साथ जहर का सेवन किया था। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से चारों को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया था।
बताया जा रहा है कि सिम्स अस्पताल में नीरज यादव की इलाज के दौरान मौत हुई है। वहीं पंचराम यादव, दिनेश नंदनी यादव और सूरज यादव ने RB अस्पताल में दम तोड़ा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच तेज कर दी है। जहर खाने की वजह अभी सामने नहीं आई है।