छत्तीसगढ़

घरेलू गैस सिलेंडर हुआ महंगा; 8 अप्रैल से लागू होंगी नई कीमतें; जानें अपने शहर के रेट

रायपुर। केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये इजाफे का ऐलान किया है। ऐसे में अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में घरेलू एलपीजी की कीमत 924.00 हो गई है। उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए सरकार के द्वारा कोई राहत नहीं दी गई है। 

जिला एलपीजी सिलेंडर रेट 
बालोद932.50
बलौदाबाजार                ₹933.00
बलरामपुर₹941.00
बस्तर₹877.50
बेमेतरा ₹924.00
बीजापुर₹941.00
बिलासपुर₹941.00
दंतेवाड़ा₹941.00
धमतरी₹941.00
दुर्ग ₹924.50
गरियाबंद₹941.00
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही₹941.00
जांजगीर ₹941.50
जशपुर ₹941.00
कांकेर₹941.00

Related Articles

Leave a Reply