छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा में हाईटेंशन तार से लटका युवक:नहीं हुई पहचान, न ही की कोई मांग; पुलिस कर रही उतारने की कोशिश

जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले में मानसिक रूप से कमजोर युवक 66 हजार केवी हाईटेंशन तार में लटका हुआ है। ग्राम मेऊ और रसोटा से होकर हाईटेंशन लाइन गुजरी हुई। हालांकि, लाइन में अभी करंट प्रवाहित नहीं हो रहा है। मौके पर पुलिस टीम पहुंची हुई है और युवक को नीचे उतरने का प्रयास किया जा रहा है। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।

मंगलवार कि दोपहर 1 बजे युवक 100 फिट ऊंचे हाईटेंशन तार के टावर में चढ़ गया और तार को पकड़कर झूलता रहा। तार के सहारे इधर से उधर घूम रहा है। सड़क पर चल रहे लोगों की नजर पड़ी। पहले तो उसे उतरने के लिए आवाज लगाई गई। लेकिन वह नहीं उतरा।

हाईटेंशन तार से लटका युवक।

युवक को नीचे उतारने की कोशिश जारी

घटना की जानकारी 112 टीम और पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है। युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, न ही उसने किसी तरह की मांग की है। पुलिस टीम युवक को उतारने की कोशिश कर रही है। जानकारी के मुताबिक 66 हजार केवी के तार लगाए जा रहे हैं, जिसके कारण से अभी तार में बिजली प्रवाहित नहीं हो रही है।

युवक को नीचे उतारने की कोशिश जारी।

Related Articles

Leave a Reply