जांजगीर चांपा

पुण्य तिथि पर बैरिस्टर साहब को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि, किया गया नमन

  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित ब्रोशर का हुआ विमोचन

जांजगीर-चांपा

बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की 65वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज जिला मुख्यालय के कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक स्थल में राष्ट्र के अमर शहीदों और बैरिस्टर साहब की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल और जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित ब्रोशर का विमोचन किया गया।


राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर, श्री अर्जुन तिवारी, डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान, श्री चुन्नीलाल साहू, श्री रवि परसराम भारद्वाज ने उद्बोधन में बैरिस्टर साहब को विनम्र श्रद्धांजलि दी। बैरिस्टर छेदीलाल के योगदान को याद किया। महात्मा गांधी के आह्वान पर बैरिस्टर साहब ने वकालत छोड़कर असहयोग आंदोलन और सविनय अवज्ञा आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना जागृत कर स्वतंत्रता आंदोलनों से जोड़ने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। स्वागत भाषण बैरिस्टर मेमोरियल अकादमी के अध्यक्ष श्री देवेश सिंह ने दिया। संचालन श्री शिशिर द्विवेदी और आभार नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल ने ब्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष सर्व श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, रमेश पैगवार, रवि पाण्डेय, श्रवण सिंह, संतोष शर्मा, शत्रुहन दास महंत, नवल सिंह ठाकुर, प्रिंस चंद्रमौली शर्मा, अंकित सिंह सिसोदिया, विवेक सिंह सिसोदिया, अजय केसरवानी, अरमान खान, व्यास नारायण कश्यप, पुष्पेन्द्र सिंह, .गीता साहू, मनोज रात्रे, श्याम कश्यप उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply