छत्तीसगढ़

नशे में धुत आरक्षक ने शिक्षक को पेट्रोलिंग गाड़ी से मारी ठोकर, गुस्साए लोगों ने की जमकर पिटाई

राजनांदगांव. शिक्षक दिवस के दिन नशे में धुत आरक्षक ने बाइक सवार शिक्षक को हाइवे पेट्रोलिंग की गाड़ी से ठोकर मार दी. इस घटना में शिक्षक के एक पैर की हड्डी टूट गई. वहीं शिक्षक के साथ बाइक पर सवार अन्य व्यक्ति को भी मामूली चोट आई है. वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित गांव वालों ने आरक्षक की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी आरक्षक का नाम महेंद्र मंडावी है. शराब कि नशे में आरक्षक ने तुमड़ीबोड थाना क्षेत्र के गांव टप्पा में हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से बाईक पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें सेमरा डोंगरगढ़ के तिलईरवार स्कूल के सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ सोनिश्रि पाटिल को गंभीर चोटें आई है. फिलहाल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

See also  पेट्रोल भरवाने के दौरान बाईक में अचानक लगी आग, पेट्रोल पंप में मची अफरातफरी

Related Articles

Leave a Reply