आज से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, जानें भारी बारिश के बीच क्या है अलर्ट
छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
अगले 24 घंटों में प्रदेश में हो सकती है बारिश
बुधवार से कम हो जाएंगी मानसूनी गतिविधियां
रायपुर
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भीषण बारिश हो रही है। भीषण बारिश के कारण बस्तर इलाके में बाढ़ के हालात बन गए हैं। वहीं, राजधानी रायपुर में भी लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में सामान्य और भीषण बारिश हो सकती है। राजधानी रायपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। भारी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने भी प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जताया कि अगले 24 घंटे में राज्य के मुंगेली, बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है जबकि दुर्ग, बेमेतरा, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बीजापुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
बेमेतरा जिले में सबसे कम बारिश हुई
राज्य के राजस्व विभाग के अनुसार, इस साल एक जून से अब तक छत्तीसगढ़ में 1050.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक 2263.3 मिमी बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की गई, जबकि बेमेतरा जिले में इस दौरान सबसे कम 537.0 मिमी औसत बारिश हुई है। सितंबर महीने में बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली हैं।
आज से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से मानसून में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 11 सिंतबर से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां में गिरावट देखने के मिलेगी। जिस कारण से प्रदेश के कई जिलों में गर्मी और उमस बढ़ने की संभावना भी है।
राजधानी में जमकर हुई बारिश
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सितंबर महीने के पहले सप्ताह में जमकर बारिश हुई है। जिस कारण से रात के तापमान में गिरावट देखी गई है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल रायपुर में भी मानसूनी गतिविधियां कम होंगी।