छत्तीसगढ़

गांजा तस्कर गिरफ्तार : तीन राज्यों की पुलिस को थी जिसकी तलाश वो फरसगांव में पकड़ा गया

फरसगाँव। छत्तीसगढ़ के कोड़ागांव जिले में पुलिस लगातार गांजा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस दौरान में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास 23.68 किलोग्राम गांजा जब्त किया हैं। जब्त गाजे की कीमत 2 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही हुण्डई क्रेटा कार और बुलेट मोटर साइकल जप्त की गई है। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है । 

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम सुब्रत राय है। बताया जा रहा है कि, छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ ही आन्ध्रप्रदेश और उत्तरप्रदेश की पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही थी। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि, एक हाई प्रोफाईल अंतर्राज्जीय गांजा तस्कर  गांजा लेकर फरसगांव की तरफ जा रहे है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

कार और बुलेट बाइक भी बरामद

पकड़े गए आरोपी के पास 23.68 किलोग्राम गांजा जब्त किया हैं। जिसकी कीमत 2 लाख 30 हजार रूपए बताई जा रही है। इसके साथ ही हुण्डई क्रेटा कार और बुलेट मोटर साइकल जप्त की गई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply