देश

शूटिंग रेंज में शर्मनाक वारदात, एक आर्मी अफसर और युवती को रुपए लाने भेजा, दूसरी से बदमाशों ने किया रेप

इंदौर

इंदौर जिले में महिला मित्रों के साथ पार्टी कर रहे दो ट्रेनी सैन्य अफसरों को बदमाशों ने बेरहमी से पीटा. साथ ही एक युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म कर फरार हो गए. बदमाश लूटपाट के इरादे से पहुंचे थे. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. बाकी की तलाश जारी है.

दरअसल, मेजर रैंक के दो अफसर मध्य प्रदेश के इंदौर जिले स्थित महू आर्मी कॉलेज में प्रशिक्षण लेने के लिए आए हुए हैं. मंगलवार रात करीब ढाई बजे दोनों अफसरों ने किराये पर कार मंगवाई और दो महिला मित्रों के साथ जाम गेट की ओर घूमने चले गए. कार छोटी जाम के समीप फायरिंग रेंज में खड़ी की और आपस में बातचीत करने लगे.

इसी दौरान अचानक पिस्टल, चाकू और डंडे लेकर आए आठ बदमाशों ने कार को चारों तरफ से घेर लिया. सैन्य अफसरों और युवतियों के साथ मारपीट कर रुपये, पर्स लूट लिए उनके साथ मारपीट की.

आरोपियों ने एक अफसर और एक युवती को बंधक बना लिया. बाकी एक युवती व अफसर को यह कहकर रुपये लेने के लिए भेज दिया कि जब तक 10 लाख रुपये नहीं लाआगे, इन्हें नहीं छोड़ा जाएगा. घबराए अफसर ने नेटवर्क में आकर यूनिट कमांडिंग अफसर को घटना बताई.

सैन्य अफसरों ने तुरंत डायल-100 को सूचना दी और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. उनकी गाड़ियां देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए. आरोपियों ने युवती और उसके साथी मेजर को अलग-अलग रखा था.

पुलिस ने डकैती, मारपीट, फिरौती और सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया है. बदमाशों के गिरफ्त से छुड़ाए गए सैन्य अफसर ने पुलिस को बताया कि बदमाश बार-बार रुपयों की मांग कर रहे थे. पुलिस ने ट्रेनी अफसर के कथन के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म की धारा लगाई है. पकड़े गए दो बदमाशों में से एक बदमाश का आपराधिक रिकार्ड भी है.

इनका कहना

इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया, हमारे पास सूचना आई कि चार लोग (2 लड़के और दो लड़की) जाम गेट गए थे. उनके साथ मारपीट और लूट की घटना हुई है. हमने फ़ौरन अपनी टीम वहां भेजी, तुरंत ही 10 टीम बनाकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एसपी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने ये भी बताया कि उनकी महिला मित्र के साथ आरोपियों कुछ गलत काम किया है. इस मामले में लूट, डकैती, बलात्कार और आर्म्स एक्ट से संबंधित धाराओं के साथ ही रेप की धारा भी लगाई गई है. वासल ने बताया कि चार पुलिस थानों के कर्मियों ने बचे बदमाशों की भी तलाश शुरू कर दी है.

Related Articles

Leave a Reply