देश

पिता ने अपने चार बच्चों के साथ खाया जहर, इलाज के दौरान 3 की हुई मौत

मिर्जापुर

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में एक पिता ने अपने चार बच्चों को खाने में जहर खिला कर खुद भी जहर खा लिया. पिता और उसके दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो बच्चों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. दोनों को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है. घटना की वजह पति-पत्नी में लोन को लेकर विवाद बताई जा रही है. दरअसल, चुनार में बैंक से दो लाख का कर्ज का भुगतान न कर पाने को लेकर लेने के बाद पति और पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद शराब के नशे में पति ने खौफ़नाक कदम उठाया. कांशीराम आवास में रहने वाले राजेश ने शराब के नशे में घर पहुंच कर अपने चार बच्चों विजय, सुमन, साधना और धीरज को खाने में जहर मिला कर खिला दिया. इसके बाद राजेश ने खुद जहर खा लिया. पांचों की हालत बिगड़ने लगी. सभी को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चुनार में ले जाया गया, जहां पर सभी की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल मिर्ज़ापुर रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने राजेश और बेटे विजय को मृत घोषित कर दिया. वहीं इलाज के दौरान सुमन की भी मौत हो गई. साधना और धीरज की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. दोनों को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. राजेश की पत्नी का कहना है कि पति राजेश ने तीन बैंक (माइक्रो फाइनेंस बैंक) से 2 लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसकी किस्त नहीं भर पा रहा था. पत्नी के मुताबिक, सोमवार को बैंक के अधिकारी कर्ज वसूली के लिए घर आये थे, तभी से विवाद चल रहा था, पति को शक था कि बैंक के अधिकारियों को हमने बुलाया है. पत्नी का कहना है कि इस बात को लेकर शराब के नशे में पति राजेश ने खूब झगड़ा किया और उसकी पिटाई भी की. राजेश की पत्नी दूसरों के घर मे झाड़ू-पोछा लगाने का काम करती थी. घटना के समय पत्नी दूसरे घर में काम करने गयी थी. पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि चुनार के कांशीराम आवास में रहने वाले एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की जहर खाने से मौत हो गई है, दो को रेफर किया गया है, पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply