छत्तीसगढ़बिलासपुर

ऑनलाइन गेम ने ली 16 वर्षीय नाबालिग की जान, मानसिक दबाव में आकर किया सुसाइड

बिलासपुर | कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम करही कछार निवासी 16 वर्षीय नाबालिग ने घर से एक डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी अनुसार 16 वर्षीय युवक ने ऑनलाइन गेम के कारण मानसिक दबाव के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बेलगहना चौकी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र बीते करीब कई महीने से ऑनलाइन गेम खेल रहा था। मृतक रवि कुमार तिर्की पिता दादूराम तिर्की उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरीपारा करही कछार का है. जोकि कक्षा 6 वी तक कि पढ़ाई की थी माध्यम परिवार से है। जो फ्री फ़ायर खेला करता था जिसकी वजह से वह डिप्रेसन में आकर ऐसा कदम उठाया है। बेलगहना चौकी प्रभारी ओमकार दीवान ने बताया कि ग्राम करही कछार के डोंगरी पारा निवासी रवि कुमार तिर्की पिता दादूराम तिर्की फ्री फायर गेम खेला करता था जिसकी वजह से डिप्रेशन में था और उसने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply