कक्षा नवीं के छात्र ने स्कूल के शौचालय में लगाई फांसी, मचा हड़कंप
धमतरी। जिले में आत्महत्या का मामला सामने आया है, रुद्री थाना क्षेत्र में एक नवीं कक्षा के छात्र ने अपने ही स्कूल के टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पीएम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर में नवीं कक्षा के छात्र समीर साहू ने खुदकुशी कर ली. फांसी लगाने के लिए छात्र अपनी मां की साड़ी घर से लाया था. बता दें सोमवार को वो स्कूल तो आया था, लेकिन क्लासरूम में नहीं था. स्कूल के बाहर उसकी साइकिल लगी हुई है. कक्षा में उसका एब्सेंट लगा हुआ था. शाम 3.30 में जब कोई शौचालय गया तो देखा कि दरवाजा बंद था.
इसके बाद लोगों ने वेंटिलेशन से बांस की मदद से शौचालय की छिटकनी खोली. अंदर का नजारा देख हर कोई सन्न रह गया. अंदर छात्र का शव पड़ा था. छात्र ने खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद छात्र के पिता को भी बुलाया गया.
मृत छात्र के पिता ने बताया कि बच्चा गुमसुम रहा करता था और लोगों के साथ ज्यादा मेलजोल भी नहीं रखता था. लंच के समय भी वह टिफिन भी अकेला करता था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.