छत्तीसगढ़

एंटी करप्शन ब्यूरो प्रधान आरक्षक ने पुलिस वालों पर जुआ प्रकरण में फसाने का लगाया आरोप

मनोज राजवाड़े/सुरजपुर

जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्रांतर्गत करंजी चौकी के संयुक्त टीम द्वारा पिछले दिनों कोपा गांव में जुआ खेलने के मामले में गिरफ्तार किए गए एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रधान आरक्षक ने आईजी और सपा से की शिकायत में उसे झूठा फसाई जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की बिंदु और जांच कर कर न्याय की गुहार लगाई है जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ सबीअल्लाह ख़ान की शिकायत पर पुलिस अधिकारी द्वारा जांच भी शुरू कर दी गई है

योजनाबद्ध तरीके से मुझे पुरानी रंजिश से फसाने की कोशिश की गई

उसका कहना है कि एसीबी की टीम ने करीब दो मह पूर्व रामानुज नगर थाने में ट्रेप कार्यवाही करते हुए सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था उसे टीम में वह भी शामिल था इस दुर्भावना वर्ष मुझे हुए के प्रकरण में झूठा फसाया जा रहा है शिकायत में उसने घटना समय की उसकी टावर लोकेशन की जांच करने की मांग की है साथ ही उसने आरोप लगाया है कि हुए के फंड में रकम की जाती दर्शी गई है और जब घटनास्थल पर आरोपितों की गिरफ्तारी दर्शाते हुए जुआरियों को मुचलके पर रिहा करना बताया गया है उस समय पुलिस ने उसे जबरन विश्रामपुर थाने में बैठा रखा था जो उस दिन के शाम थाने की सीसीटीवी फुटेज की जांच में स्पष्ट हो जाएगा

See also  युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, इन 4 जिलों में 526 पुलिस पदों पर होगी सीधी भर्ती

निष्पक्ष जांच कर , न्याय की मांग

उसका कहना है कि जब वह घटनास्थल पर था ही नहीं तो उसकी गिरफ्तारी घटना स्थल से कैसे संभव है उसने पूरे बिंदुओं की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है शिकायत पर आला अधिकारी ने जांच शुरू भी कर दी है

Related Articles

Leave a Reply