देश
गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
बिहार/पटना
गंगा नदी लगभग हर जगह खतरे के निशान को पार कर गई है. गंगा का पानी बक्सर से कटिहार तक, हर जगह खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. बिहार के बक्सर, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार जिले के साथ ही राजधानी पटना में भी गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर जा चुका है जिससे इन शहरों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
पटना में गंगा नदी का जलस्तर पिछले 4 दिनों में तेजी से बढ़ा है जिससे शहर पर बाढ़ का खतरा गहराने लगा है. बक्सर में गंगा नदी खतरे के निशान से 31 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है वही पटना के दीघा इलाके में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 41 सेंटीमीटर ऊपर था. पटना के गांधी घाट पर गंगा नदी खतरे के निशान से 98 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है जबकि हाथीदह में पानी खतरे के निशान से 88 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है.