‘बेटी पसंद है…’ बेटे से शादी का रिश्ता तय किया, लेकिन लड़के का बदल गया इरादा; लड़की का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
मैनपुरी
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक युवती की शादी युवक से तय हो गई. दोनों की शादी चार साल तक नहीं हुई. शादी के नाम पर युवक, युवती से चार साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा. अब काफी समय बीत जाने के बाद युवती और उसके घरवालों ने शादी की तारीख तय करने को कहा तो युवक और उसके घरवालों ने शादी करने से साफ मना कर दिया, इतना ही नहीं आरोप है कि युवक के घरवालों ने उसकी नौकरी लगवाने के लिए 2 लाख रुपए भी लिए हैं.
आरोप है कि शादी तय होने के बाद युवती के परिवारवालों ने उन्हें अपने परिवार की तरह माना और जब भी किसी चीज की जरूरत रही हमेशा मदद के लिए तैयार रहे, हमारी बेटी भी युवक के साथ आती-जाती थी. अब जब शादी करने की बात की गई तो युवक के घरवालों ने ऐसा करने से मना कर दिया है. अब पीड़िता ने न्याय की गुहार एसपी ऑफिस में जाकर लगाई है. पीड़िता और उसके घरवालों ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई करने की मांग की है.
शादी में हुई थी दोनों की मुलाकात
युवती परिवारवालों के साथ अपनी चचेरी बहन की शादी में गई हुई थी. वहीं फिरोजाबाद के रहने वाले एक परिवार के लोगों ने इसे पसंद कर लिया और कहा कि वो अपने बेटे से युवती की शादी करना चाहते हैं. युवती के घरवालों को भी सबकुछ ठीक लगा और वो भी अपनी बेटी की शादी के लिए राजी हो गए. शादी तय होने के बाद युवक का भी युवती के घर में आना जाना शुरू हो गया. दोनों साथ-साथ समय भी बिताते थे. युवती का आरोप है कि युवक ने शादी के नाम पर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और अब शादी करने से मना कर दिया.
नौकरी के लिए 2 लाख रुपए
घरवालों का आरोप है कि युवक के घरवालों ने कहा कि आपके दामाद जी की नौकरी लग रही है ऐसे में उन्हें 2 लाख रुपए की तुरंत जरूरत है. युवक की नौकरी और बेटी के बेहतर भविष्य का सपना देखकर युवती के घरवालों ने 2 लाख रुपए दे दिए. दोनों परिवारों के बीच बातचीत को 4 साल हो गए तो उन्होंने दोनों की शादी करने की तारीख के लिए कहा, जिसपर युवक के घरवालों ने शादी करने से मना कर दिया.