दो महीने तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, मांस की बिक्री पर रहेगी रोक, इस वजह से सीएम ने खुद किया ऐलान

प्रयागराज
अगर आप मदिरा पीने की शौकीन हैं तो यह आपके लिए ही है। दो महीनों तक आपको शराब नहीं मिलेगी। इतना ही नहीं इस दौरान मांस की दुकानें भी बंद रहेंगी। अगर कोई भी इस आदेश का उल्लघंन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी ने आसन्न महाकुंभ को देखते हुए यह फैसला लिया है। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। ऐसे में अब जनवरी-फरवरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में मांस-मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी।
दरअसल, इस साल भगवान शिव की नगरी काशी यानी प्रयागराज में जनवरी-फरवरी के महीने में महाकुंभ का आय़ोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 अखाड़ों, खाक चौक, दंडी बाड़ा और आचार्य बाड़ा के प्रतिनिधियों के साथ महाकुंभ को लेकर एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में मांस-मदिरा की दुकानों को बंद करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि साधु-संतों, संन्यासियों व वैरागियों सहित समस्त सनातन समाज की भावनाओं का सम्मान रखते हुए प्रयागराज की शास्त्रीय सीमा में मांस-मदिरा का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित किया जाना आवश्यक है।