छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर में सड़क हादसे में किशोरी की मौत:पिकअप से टक्कर के बाद सड़क पर गिरे, ट्रैक्टर ने कुचला; मां-दुर्गा दर्शन करने जा रहे थे

जांजगीर-चांपा जिले में सड़क हादसे में 16 साल की किशोरी की मौत हो गई। युवक एक बाइक में 3 नाबालिग लड़कियों के साथ मां-दुर्गा दर्शन के लिए पामगढ़ से जांजगीर जा रहे थे। कुटर गांव के पास बाइक की पिकअप वाहन से टक्कर हो गई, जिससे सभी सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक नाबालिग को कुचल दिया।

घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है। हादसे में नाबालिग का सिर बुरी तरह कुचल गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

सड़क हादसे में 16 साल की नाबालिग की मौत।

सड़क हादसे में 16 साल की नाबालिग की मौत।

युवक की हालत गंभीर, बिलासपुर रेफर

बाइक चला रहे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। वहीं अन्य दो घायल नाबालिग का इलाज जारी है। पामगढ़ पुलिस ने पिकअप वाहन और ट्रैक्टर दोनों को जब्त किया है। चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply