छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

Janjgir Champa NEWS: समस्या का हल नहीं, अधिकारियों द्वारा गुमराह…अब सभी किसानों ने भारतीय मानवधिकार ट्रस्ट में लगाई गुहार

जांजगीर चाम्पा। भारतीय मानवधिकार के प्रदेश अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे द्वारा किसानों के समस्या को लेकर विपणन संघ अधिकारी को ज्ञापन सौपा किसानो की समस्या का हल नहीं होने पर 10 दीवस के अंदर चक्का जाम करने की दी अधिकारियों को चेतावनी आपको बता दे की ग्राम पंचायत डूडगा को कोसला समिति से पृथक कर भदरा समिति केंद्र एवं धान के खरीदी खाद बीज के सी सी भदरा सोसायटी मे दिये जाने के लिए किसानो द्वारा कई बार अधिकारियों को आवेदन देकर गोहार लगा चुके हैं ।

किसानों का मांग जायज है ग्राम डूडगा के नजदीकी धान खरीदी केंद्र भदरा है विगत वर्षों से कोसला केंद्र में जुड़ा हुआ है जिससे किसानों को कई प्रकार की परेशानी होती है किसानो की समस्या को हल करने के वजाय भोले भाले किसानों को अधिकारियों द्वारा गुमराह किया जा रहा है जिसके वजह से ग्राम डूडगा के सभी किसान भाई आक्रोशित है और भारतीय मानवधिकार ट्रस्ट में लगाया गुहार  भारतीय मानवधिकार ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे किसानों के समस्या को गंभीरता से लेते हुए विपणन संघ अधिकारी को ज्ञापन दिया उन्होंने कहा 10 दिवस के भीतर जल्द से जल्द किसानो की समस्या का हल किया जाए सरयू प्रसाद पूरे जी लगातार क्षेत्र में लोगों की समस्या सुनते आए हैं सभी वर्गों के लोगों के साथ लगातार जुड़े हुए हैं क्षेत्र में लोगों की समस्या का हल करने का प्रयास कर रहे हैं सरयू प्रसाद पूरे जी ने कहा हमारे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुत अच्छा काम कर रहे हैं सभी वर्गों के लोगों को अच्छा से अच्छा सुविधा देने का प्रयास कर रहे हैं चाहे वह महिला वर्ग हो युवा हो या किसान हो!

Related Articles

Leave a Reply