छत्तीसगढ़

सीमा पर पहरेदारी का मिला नतीजा, महाराष्ट्र से आ रहा 164 क्विंटल धान पकड़ाया

राजनांदगांव

आज से प्रदेशभर में धान खरीदी शुरू हो रही है। 2500 की कीमत में अपना धान बेचने की कवायद में पड़ोसी राज्यों से भी धान तस्करी तेज हो गई है। जिले की सीमाओं से लगे इलाकों से लगातार धान लाया जा रहा है। ऐसे में धान का अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने प्रशासन ने भी चेक पोस्ट बनाए हैं। मंगलवार सुबह महाराष्ट्र सीमा से जिले के बोरतलाव के करीब अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट में एक ट्रक करीब 164 क्विंटल धान का अवैध परिवहन करते पाया गया। जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई। बीते कुछ दिनों से लगातार अवैध धान तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार सुबह महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से ट्रक में लोड कर 410 कट्टा लगभग 164 क्विंटल धान का परिवहन किया जा रहा था। मौके पर चेक पोस्ट में तैनात अफसरों ने जब उक्त ट्रक संचालक से धान को लेकर कागज दिखाने कहा तो आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाने के बाद उक्त ट्रक संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई। टीम को किया तैनात इधर जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने भी सभी आला अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह से पड़ोसी राज्य का धान जिले में अवैध परिवहन न हो पाए। कलेक्टर ने दिनभर चेक पोस्ट पर कर्मियों को तैनात रहकर चेकिंग के निर्देश दिए हैं। बीते कुछ दिनों से लगातार धान का अवैध परिवहन करते वाहनों को पकड़ा भी गया है।

Related Articles

Leave a Reply