छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा : अकलतरा जनपद पंचायत के सामने बाइक से गिरकर युवक की मौत

जांजगीर चांपा अकलतरा जनपद पंचायत के सामने आज एक दूर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कि अकलतरा का रहने वाला हनी सिंह उर्फ निखिल सिंह पिता स्वर्गीय बबरु सिंह उम्र लगभग 35 साल बाइक से कहीं जा रहा था । अचानक ही हनी सिंह अपनी बाइक से गिर पड़ा और बेहोश हो गया। लोगों ने देखा तो 112 को फोन कर सूचना दी। तब हनी सिंह को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हास्पीटल आने के बीस मिनट तक चोटिल हनी सिंह उपचार का इंतजार करता रहा । बीस मिनट बाद जब लोगों द्वारा इस मामले की सूचना दी गई तो ड्युटी पर रहे डाक्टर हरीश श्रीवास ने अपने घर से आकर हनी सिंह की जांच की और जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया है । डाक्टर ने बताया कि सिर में कनपटी के पास की हड्डी टूट कर शायद दिमाग में धंस गई है जिसके कारण हनी सिंह की मौत हो गई है । नगर मे इस तरह एक मिलनसार युवक के असमय चले जाने से शोक व्याप्त है और लोग हास्पीटल प्रबंधन को आड़े हाथों ले रहे हैं ।

अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होता है सिर्फ सर्दी खांसी और बुखार का इलाज

अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही से यह पहली मौत नहीं है बल्कि अनेक लोग इसके शिकार हो चुके हैं अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अक्सर रेफरल सेंटर कहकर उपहास उड़ाया जाता है क्योंकि यहां आने वाले मरीजों को ज्यादातर मामलों में बिलासपुर रेफर किया जाता है । अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शासन से मिलने वाली हर सुविधा का लाभ लिया तो जाता है लेकिन इस लाभ से मरीजो को कभी लाभान्वित होते नहीं देखा गया है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा का हाल कुछ ऐसा है कि शासन की हर योजना जैसे सोनोग्राफी मशीन को अकलतरा लाना है क्योंकि इससे कमीशन खाने मिलता है भले ही वह आकर हास्पीटल में धूल खाती रहे । उस मशीन या योजना के आपरेटर या विषय विशेषज्ञ हो या न हो लेकिन इसके जिम्मेदारो को कमीशन की मलाई जरूर मिलेगी और इस कमीशन ने हास्पीटल को बर्बाद कर दिया है ।

डाक्टर मरीज के आने की बीस से पच्चीस मिनट बाद पहुंचे हैं । हो सकता है कि इस बीस मिनट में कुछ उपचार कर हनी सिंह की जान बचाई जा सकती थी लेकिन हास्पीटल प्रबंधन की लापरवाही ने एक हंसते हुए युवा को अपनी लापरवाही का शिकार बना दिया ।

Related Articles

Leave a Reply