देश

दिल्ली विधानसभा चुनाव : संकट में AAP का अस्तित्व, अपनी सीट भी नहीं बचा सके केजरीवाल और सिसोदिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर रुझान आ लगातार सामने आ रहे हैं। फिलहाल भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिलती नजर आ रही है। वहीं आम आदमी पार्टी मात्र 22 सीटों पर सिमटी हुई है। वहीं आम आदमी पार्टी कतो करारा झटका लगा है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का दावा करने वाले केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अपनी सीट तक नहीं बचा पाए। वहीं कांग्रेस ने अब तक एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं की है। 

हार के बाद क्या बोले मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी के जंगपुरा सीट से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि ‘पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छी तरह लड़ाई लड़ी, हम सभी ने कड़ी मेहनत की। लोगों ने भी हमारा समर्थन किया लेकिन, मैं 600 वोटों से हार गया। मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वह क्षेत्र के लिए काम करेंगे।’

पटपड़गंज से आप उम्मीदवार ने हार मानते हुए अगला चुनाव लड़ने का किया ऐलान

पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पाैर्टी के उम्मीदवार अवध ओझा ने अपनी हार स्वींकार करते हुए कहा ‘यह मेरी व्यक्तिगत हार है। मुझे अफसोस है कि मैं लोगों से नहीं जुड़ सका। अब मैं लोगों से मिलूंगा, अपनी पहचान बनाऊंगा और अगला चुनाव यहीं से लड़ूंगा।’

दिल्ली चुनाव के परिणाम पर बोलीं प्रियंका गांधी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा ‘दिल्ली की जनता बदलाव चाहती थी औऱ उन्होंने बदलाव के लिए मतदान किया। जो लोग जीते उन्हें मेरी तरफ से बधाई। हममें से बाकी लोगों के लिए इसका मतलब सिर्फ इतना है कि हमें कड़ी मेहनत करनी होगी, जमीन पर रहना होगा और लोगों के मुद्दों के प्रति उत्तरदायी होना होगा।’

भाजपा की जीत पर बोले कविराज कुमार विश्वास

दिल्ली में भाजपा की जीत पर कवि कुमार विश्वास ने भाजपा को बधाई देते हुए कहा कि ‘मैं जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि भाजपा नेता दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे। मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने AAP पार्टी के कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया हो। दिल्ली अब आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से मुक्त हो गई है। आज दिल्ली को न्याय मिल गया है। जब हमें मनीष सिसोदिया के जंगपुरा से हारने की खबर मिली तो मेरी गैर-राजनीतिक पत्नी भी रो पड़ीं।’

Related Articles

Leave a Reply